उदयपुर के लोगों को मिली रेलवे से बड़ी राहत, सीधी कटरा के लिए मिलेगी ट्रेन, मां वैष्णो देवी के दर्शन होंगे आसान

By: Ankur Mon, 04 Oct 2021 7:27:26

उदयपुर के लोगों को मिली रेलवे से बड़ी राहत, सीधी कटरा के लिए मिलेगी ट्रेन, मां वैष्णो देवी के दर्शन होंगे आसान

राजस्थान में उदयपुर के लोगों को रेलवे से बड़ी राहत मिली हैं जिसके तहत मां वैष्णो देवी के दरबार में जाने के लिए उदयपुर के लोगों को अब अजमेर, इंदौर, कोटा या जयपुर जाने की बजाय सीधे उदयपुर से ट्रेन मिल पाएगी। नवरात्र शुरू होने से पहले उदयपुर से सीधी ट्रेन कटरा के लिए रवाना होने जा रही हैं। हालांकि, अभी तक इसके शुरू होने की तारीख तय नहीं हुई है। रेलवे बोर्ड से इसकी मंजूरी मिल चुकी है। यह ट्रेन अब पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से नहीं चलकर उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन से संचालित होंगी। उदयपुर से रोजाना चलने वाली इस ट्रेन के शुरू होने के बाद मेवाड़वासियों का मां वैष्णो देवी जाना काफी आसान हो जाएगा।

प्रारंभिक शेड्यूल के मुताबिक, ट्रेन नम्बर 04033 उदयपुर से प्रतिदिन सुबह 6.40 बजे चलकर रात 8.05 बजे पुरानी दिल्ली, रात 11.50 बजे अंबाला छावनी और अगले दिन सुबह 9.20 बजे कटरा पहुंचेगी। उसी दिन फिर वापसी में ट्रेन कटरा से दोपहर 2.05 बजे चलकर रात 12.28 बजे अम्बाला कैंट, सुबह 4.30 बजे पुरानी दिल्ली और शाम 5 बजे उदयपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन उदयपुर से कटरा तक कुल 1332 किलोमीटर का सफर 26 घंटे 40 मिनट में पूरा करेगी। इस ट्रेन में 22 कोच होंगे और कुल 38 ठहराव होंगे।

ये भी पढ़े :

# बिहार : CM के जनता दरबार में फरियाद लेकर पहुंचा लाचार पिता, बेटे की कर दी गई गला काटकर हत्या, लेकिन कोई गिरफ्तारी नहीं

# झारखंड : शराब पीने से मना किया तो कर डाली अपने ही माता-पिता, भाई और उसके तीन वर्षीय बेटे की हत्या

# इंदौर में हुआ बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, मास्टरमाइंड कर चुका हैं 75 बांग्लादेशी लड़कियों से शादी

# मध्यप्रदेश के सिवनी में एक बार फिर भूकंप ने बढ़ाई चिंता, 3.7 आंकी गई रिक्टर स्केल पर तीव्रता

# मध्यप्रदेश : सीमेंट से भरे ट्रक की भिड़ंत में गई 3 मजदूरों की जान, पांच गंभीर रूप से घायल

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com